हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी मात्रा में देशी शराब की तस्करी करते हुए 30 पेटी के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को 2025 तक सफल बनाने व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कड़े निर्देश दिए हुए हैं अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है।
शुक्रवार की शाम शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेद्र गंगवार पुलिस कर्मियों के साथ कलियर रोड निकट कोर कॉलेज पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक पुलिस को देखकर कार को मोड़ कर भागने लगा पुलिस कर्मियों को शक होने पर कार को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर 15 पेटी देशी शराब 15 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है। थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने अपना नाम मंजेश पुत्र वीरमपाल निवासी ग्राम शांतरशाह,रविलाल पुत्र हरमल सिंह निवासी निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में
1-बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर
2- शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार,
3- कानि. 596 अंकित कुमार थाना बहादराबाद
4- कानि. 938 बलवन्त सिंह थाना बहादराबाद
5- कानि. 76 पंकज ध्यानी थाना बहादराबाद
6- हो0गा0 4215 प्रदीप थाना बहादराबाद