Blog
ज्वालापुर में अधिवक्ता के साथ मारपीट,आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत एक अधिवक्ता के साथ युवक द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता आमिर सोहेल ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए बताया कि एक अप्रैल को स्थान घोसीयान चोराहा मस्जिद के पास फैसल खान पुत्र नामालुम निवासी मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर मोबाईल न0 7417237512 मिला उस समय साय 8 बजे थे फैसल खान प्रार्थी को देखते ही गन्दी गन्दी गालीया देने लगा प्रार्थी ने एतराज किया तो फैसल खान प्राथी के साथ लात घुसो मारपीट कर प्रार्थी को मोटर साइकील समीत नचे गिरा दिया और प्रार्थी के गुप्तांग पर लात मारी इस घटना के गवहा सुहैल आदि जिन्होने प्रार्थी कि जान फैसल से बचाई प्रार्थी कि जान बचाई फैसल प्रार्थी को जान से मारने कि धमकी देकर वहा से भाग गया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। |