ग्रह क्लेश के चलते युवक ने की जीवनलीला समाप्त, पंखे पर लटका मिला शव
ज्वालापुर के लोधामंडी का मामला...
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।फांसी के फंदे पर युवक को लटका देख घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन पुत्र संजय निवासी लोधा मंडी पीट बाजार ज्वालापुर ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। आनन फानन में घर वाले युवक को एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।जानकारी करने पर सामने आया गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने फांसी लगाई है।युवक के पास से कोई सुसाइट नॉट नहीं मिला है।