उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बोर्ड परीक्षा मे एग्लो स्टार अकादमी की छात्राओ ने मारी बाजी, शिक्षकों व परिजनों की मेहनत लाई रंग!

इंटर मे 84 फीसदी अंक प्राप्त क़र स्कूल टॉपर बनी आयशा तों 79 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थन पर रही सानिया...

हरिद्वार। बोर्ड परीक्षा 2024 मे एग्लो स्टार अकादमी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। शिक्षकों एवं परिजनों की मेहनत के कारण अधिकतर छात्र-छात्राओ ने प्रथम डिवीजन प्राप्त क़र स्कूल का मान बढ़ाया। वही, इंटर मे आयशा ने 84% अंक प्राप्त क़र स्कूल टॉप किया। वही, सानिया 79% अंक प्राप्त क़र दूसरे नंबर पर रही। एग्लो स्टार अकादमी के प्रबंधक इन्तेशाम त्यागी ने छात्राओ को मिठाई खिला क़र उनको उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

भगवानपुर स्तिथ एग्लो स्टार अकादमी का रिजल्ट बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। जहाँ, छात्राए छात्रों से आगे रही। छात्रों के परिजनों ने अच्छा रिजल्ट आने पर स्कूल के प्रबंधक और अध्यापको को श्रेय दिया। जानकारी के अनुसार एग्लो स्टार अकादमी की छात्रा आयशा ने 84% अंक प्राप्त क़र स्कूल टॉप किया। वही, सानिया 79% अंक प्राप्त क़र दूसरे नंबर पर रही। छात्राओ के स्कूल टॉप करने पर परिजनों व शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। अकादमी की छात्रा महिमा कौशिक व काफ़िया हयात ने भी प्रथम डिवीजन प्राप्त किया। छात्राओं के परिजनों ने कहा कि बच्चो ने अच्छे नंबर लाकर परिवार व रिस्तेदारो का नाम रोशन किया है। वही, समाजसेवी व शिक्षा के कार्यों मे योगदान देने वाले राव फ़ाज़िल मरगुब ने बताया कि एग्लो स्टार अकादमी के प्रबंधक व शिक्षक क्षेत्र मे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम क़र रहे है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हमेशा की तरह शत-प्रतिशत रहा। मे बच्चो और उनके परिजनों को अच्छा रिजल्ट आने पर बधाई देता हूँ साथ ही सभी से बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने व सामाजिक एक्टिविटी मे प्रतिभाग करने के लिए उनका उत्सवर्धन करता हूँ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!