उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
नशा तस्करों पर श्यामपुर पुलिस का प्रहार, 29 ग्राम स्मैक के साथ लाखों की नकदी बरामद
हरिद्वार: नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कप्तान डोबाल द्वारा फ्रंट फूट पर आकर की जा रही बल्लेबाजी से तस्करों में भय का माहौल बना हुआ है। तस्करों के खिलाफ चल रही कप्तान की कार्यवाही का ताजा उदाहरण थाना श्यामपुर में देखने को मिला जहां श्यामपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त द्वारा एक तस्कर को 29 ग्राम स्मैक समेत लाखों रुपयों को नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया की आरोपी शिवा उर्फ गुड्डू को 29 ग्राम स्मैक व 5 लाख 96 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा इस नकदी का उपयोग स्मैक की तस्करी के लिए किया जाना था जिससे पहले ही श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी को धरदबोच लिया गया।