उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

शादी में हर्ष फायरिंग के दो छर्रे लगने से महिला घायल।आयोजक सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले सावधान, हरिद्वार पुलिस कर रही है मुकदमा दर्ज।

हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने से एक महिला को छर्रे लगने से घायल हो गईं।घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

     फोटो- एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीते गुरुवार को कंट्रोल रूम रुड़की के माध्यम से सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रुड़की के एक गांव में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है और फायरिंग में छर्रे लगने से एक महिला घायल हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी में हर्ष फायरिंग की गई है।फायरिंग होने से एक महिला के दो जगह छर्रे लगे जिससे वह घायल हो गई है।लेकिन रिश्तेदारी होने के कारण फायरिंग करने वाले शख्स को वहां से भगा दिया गया।साथ ही अन्य रिश्तेदार और घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने के लिए कहा गया है।

रुड़की कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि घटना को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर पुलिस ने रविवार को शादी समारोह के आयोजक को थाने में तलब किया और हर्ष फायरिंग करने वाले का नाम-पता पूछा लेकिन आयोजक ने पुलिस को कुछ नहीं बताया जबकि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के सामने ही शादी में खाना खाने के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी।पुलिस ने मामले में आयोजक समेत फायरिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसएसपी प्रमेन्द्र बाल ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई करने आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!