उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

चोरी व लूट कर वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों ने कनखल और रानीपुर में दिया वारदात को अंजाम।

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वही दूसरी और रानीपुर पुलिस ने भी युवक के साथ मारपीट कर चाकू से डरा कर मोबाइल फोन लूट कर फरार होने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी व लूट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।

फोटो आरोपी कनखल थाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शुक्रवार को सोमवीर सिंह पुत्र दिल्लीराम निवासी पवोही जिला भिण्ड मध्य प्रदेश ने तहरीर देकर बताया कि कनखल क्षेत्र के कृष्ण नगर दुकान से अज्ञात चोरों ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे चैक कर आरोपी की पहचान कर मुखबिर की मदद से आरोपी युवक को खोखा तिराह से आरोपी को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम रोहित त्यागी पुत्र अशोक त्यागी निवासी मकान नंबर 454 मोहल्ला गोविंदपुरम थाना जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया है।

फोटों आरोपी रानीपुर कोतवाली

वही दूसरी और रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार को अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी क्वार्टर नंबर ए 156 टाइप 2 सेक्टर 1 भेल रानीपुर ने पुलिस को सूचना प्राप्त हुई शुक्रवार की देर शाम गांधी पार्क के पास से दो युवकों ने मारपीट कर चाकू दिखा कर मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।पीड़ित ने आरोपियों की पहचान कर हरकी पैड़ी पर पकड़ लिया।पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम शशांक डबराल पुत्र स्व0 सुभाष डबराल नि0 ग्राम थलीसैण थाना थैलीसैंण जिला पौडी गढवाल हाल सुभाषघाट हरकी पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार,अभिषेक पुत्र स्व0 हरीनारायण नि0 सुभाषघाट हरकी पैडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे एक मोबाइल फोन रीयल मी, व एक अदद चाकू बरामद किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

रानीपुर पुलिस टीम में

उ0नि0 अनुरोध व्यास,का0 उदय नेगी,का0संजय रावत,

कनखल पुलिस टीम में

थाना प्रभारी भावना कैंथोला, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुकेश राणा, हे0का0,शूरवीर सिंह,का0 उमेद सिंह शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!