पत्नी के प्रेमी ने की मारपीट, दुपट्टे से गला घोंट जान से मारने का आरोप!
ज्वालापुर निवासी पीड़ित पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज...

हरिद्वार। पत्नी के प्रेमी द्वारा पति के साथ मारपीट करने व पत्नी के दुपट्टे से गला घोंटने का मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि प्रेमी ने उसकी बेटी को उठा लें जाने व उसको जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं मामले में पीड़ित पति की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। घटना रोशनाबाद स्तिथ कोर्ट परिसर की है।

ज्वालापुर के सीतापुर ब्रज विहार कालोनी निवासी योगेश कुमार पुत्र रामपाल ने सिडकुल थाने में शिकायत क़र बताया कि उसका उसकी पत्नी हिना व उसके प्रेमी विशाल बक्शी के बीच न्यायालय जेएम द्वितीय हरिद्वार के यहां परिवाद विचारधीन है। बीते 25 फ़रवरी को वह तारीख पर गया हुआ था। इसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास अधिवक्ताओं के चंबरों के पास जाते समय विशाल बक्सी ने जान से मारने की नियत से ठोस वस्तु से उसकी छाती पर हमला क़र दिया जिससे वह वही गिर गया और विशाल ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि विशाल ने मकान खाली नही करने पर जान से मारने की धमकी दी और उसकी पत्नी के गले से दुपट्टा निकाल क़र उसका गला घोंटा। मौक़े पर भीड़ इकट्ठा होने के बाद दोनों भाग गए और जाते-जाते मकान खाली न करने पर उसकी बेटी को उठा लें जाने की धमकी दे गए। वहीं एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि पति की शिकायत पर विशाल बक्शी निवासी लक्ष्मीनगर, मुठ्ठी, जम्मू कश्मीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।