Blog

आरपीएफ के सिपाही ने रेलवे ट्रैक पर लेट क़र जीवन लीला की समाप्त!

घटना की जांच में जुटी आरपीएफ व जीआरपी, आला अधिकारी भी पहुंचे मौक़े पर...

हरिद्वार। आरपीएफ के एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर लेट क़र आत्महत्या क़र जीवन लीला समाप्त क़र लीं। सिपाही ने बावर्दी रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रखी और ट्रेन से कटकर गर्दन धड़ से अलग हो गई।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक सिपाही अरविन्द तोमर उत्तरप्रदेश के बागपत का रहने वाला है। उसकी पोस्टिंग एक माह पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। मृतक की पत्नी रूड़की आरपीएफ में तैनात है। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के आला अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और घटना का निरिक्षण किया। फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!