उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

कामयाबी: एसपी विशाखा के नेतृत्व में एसओजी रुद्रप्रयाग का नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी

रुद्रप्रयाग।नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड के सपने को साकार करने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी है। इसी वर्ष अब तक नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली वस्तुएं बरामद कर एसओजी ने अपना लोहा मनवाया है।बुधवार को एसओजी व थाना ऊखीमठ पुलिस ने ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को 114 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।आरोपी का नाम धनवीर लाल पुत्र श्री चैत लाल, निवासी ग्राम उछोला, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष) निवासी हे।

 

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग,रविन्द्र सिंह, एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग,पंकज आर्य, थाना ऊखीमठ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!