अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
देहरादून। विकास नगर कोतवाली अन्तर्गत उदयाबाग़ क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम को स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार विकास नगर के उदियाबाग क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम को अवैध शराब बिकने की सूचना मिली थी, सूचना पर आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय मुरंग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो अचानक वहां बवाल हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय भीड़ ने आबकारी विभाग की टीम को घेर लिया।
विवाद बढ़ता देख टीम ने उल्टे पांव दौड़ना शुरू किया तो स्थानीय भीड़ ने भी आबकारी विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम ने एक महिला को जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की और बीच बचाव करने आए युवक की भी पिटाई की, जिसके चलते भीड़ आक्रोषित हो गई और यह पूरी घटना घटी।
मामले में आबकारी विभाग की ओर से कोतवाली विकास नगर में टीम पर हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।