उत्तराखंडहरिद्वार

रात के अधेरे में चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार।

दोनों आरोपियों पूर्व में जा चूके जेल,चोरी करने समान बरामद।

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी करने का समान बरामद कर लिया हैंlदोनो आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि शनिवार देर रात चेतक पुलिसकर्मी क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। गश्त करते हुए शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे तो दो युवक पुलिस को देकर भागने लगे पुलिस कर्मियों को संदिग्ध लगने पर दोनो को पकड़ लिया। मौके पर ही तलाशी लेने पर दोनों के पास से चोरी करने का समान बरामद हुआ है। थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे आपने पकड़ लिया है। आरोपी अर्जुन राणा पुत्र राजकुमार निवासी अम्बेडकर चौक ब्रहमपूरी रावली महदूद के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी जाहिद अली उर्फ छोटन पुत्र नूर हसन निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद सिडकुल के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं।दोनो आरोपियों पूर्व भी जेल जा चुके हैं।पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस टीम में अपर उप, नि,जगदीश रावत,का,कुलदीप डिमरी,का,कुलदीप,का,अनिल,का, विक्रम सिंह,शामिल रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!