उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
उपचुनाव अपडेट: दोनों सीटों पर पांच राऊंड कम्पलीट, रेस मे अभी भी आगे चल रही कांग्रेस!
मंगलौर हॉट सीट पर तीसरे नंबर पर टिकी बीजेपी...👆
देहरादून। काउंटिंग शुरू होने के बाद से पांच राऊंड कम्पलीट होने तक भी नज़ारा बदलते नहीं दिख रहा है। बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीट से कांग्रेस रेस मे आगे चल रही है। वही, हॉट सीट मंगलौर मे बीजेपी पहले राउंड से लेकर अब तक तीसरे नंबर पर जमीं है।
जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ विधानसभा मे कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला पांचवे राऊंड की गिनती मे 1677 वोट से आगे चल रहे है। उन्होंने पहले राउंड से अब तक भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को पीछे छोड़ा हुआ है। वही, मंगलौर सीट से क़ाज़ी निजामुद्दीन बड़ी बढ़त बनाए हुए है वह बसपा और बीजेपी से 7385 वोटो से आगे है। यहां बसपा दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे नंबर पर टिकी हुई है।