उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने किए उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर!
शहज़ाद अली क़ो चौकी की कमान तो नवीन कुमार की हिली कुर्सी...
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा एक बार फिर दो उपनिरीक्षक़ो के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल किया गया है। जहाँ, एक चौकी इंचार्ज क़ो हटाते हुए थाना झबरेड़ा भेजा गया है।
गौरतलब है कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा चुनाव से पूर्व एएचटीयू शाखा मे तैनात उपनिरीक्षक शहज़ाद अली क़ो चौकी प्रभारी मंडावर, थाना भगवानपुर की जिम्मेदारी सोंपी गई है। वही, चौकी प्रभारी मंडावर के पद पर तैनात उपनिरीक्षक नवीन चौहान क़ो झबरेड़ा थाने भेजा गया है।