उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

24 घंटे के भीतर चोर गिरफ्तार,4 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई।

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने 24 घंटे भीतर एक घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के हुए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को नरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 शसुन्दर लाल निवासी मौ सगरावाला पीठ बाजार कनखल ने लिखित तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात चोरो द्वारा रविवार की देर रात उनके घर के अंदर से लाखों रूपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

कनखल थानअध्यक्ष:- मनोज नौटियाल

कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आवश्यक निर्देशों पर एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वार घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरो क़ो चैक किया गया व मुखबिर मामूर किये गए। मंगलवार को आरोपी को जगजीतपुर फ्लाईओवर के पास से चोरी के माल के साथ पकड़ लिया। थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र राजकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार बताया है।आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान तीन जोड़ी कान की बाली (पीली धातु),एक लॉकेट (पीली धातु),एक चेन (पीली धातु),एक माला मय लॉकेट (पीली धातु),एक नोज पिन पीली धातु,एक जोड़ी पायजेब (सफ़ेद धातु),एक जोड़ी बिछुवे (सफ़ेद धातु),एक अंगूठी (सफेद धातु) बरामद हुई है। सामान की कीमत 4 लाख, पचास हजार रुपए है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में

1- उ.नि. चरण सिंह 

2- अ.उ.नि. ललित अधिकारी

3 कानि0 1188 प्रलव चौहान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!