कोर्ट के आदेश पर देहरादून पुलिस के दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। कोर्ट के आदेश पर देहरादून पुलिस के एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ युवक को अवैध हिरासत में रखकर मारपीट करने, मोबाइल फोन तोड़ने और धमकाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला 6 अगस्त 2025 का है, जब कुणाल चौधरी अपने दो साथियों के साथ रात करीब 11 बजे मसूरी डायवर्जन से गुजर रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोक ली और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसे थाने ले जाकर अवैध रूप से हिरासत में रखा गया और वहां भी उसकी पिटाई की गई। पुलिसकर्मियों ने कुणाल और उसके दोस्तों के मोबाइल फोन भी तोड़ दिए।
पीड़ित की मां ने इस घटना की शिकायत एसएसपी देहरादून से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और अब न्यायालय के आदेश पर उप निरीक्षक मुकेश नेगी, अ0उ0नि0 मदन बिष्ट का0नवीन जोशी, का0 परमिंदर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।



