Blog

विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली युवाओं की टीम ने कब्रिस्तान में चलाया सफाई अभियान, रविवार को भी वृहद स्तर पर चलेगा स्वच्छता अभियान!

कब्रिस्तान की प्रबंध समिति करवा रही कई विकास के कार्य
हरिद्वार। सुभाषनगर स्थित वक्फ कब्रिस्तान की कमेटी का गठन होने के बाद से ही लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें कमेटी के सदस्यों के साथ ही कई लोग अपना योगदान दे रहे हैं। सेवा में जुटी युवाओं की एक टीम भी लगातार सहयोग कर रही है। शनिवार को युवाओं ने कब्रिस्तान में सफाई अभियान चलाया। रविवार को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा।
बीएचईएल से सटे हुए सुभाषनगर स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान में बाहर से आकर यहां रहने वाले या फिर यहां निजी कब्रिस्तान न होने वाले लोगों को दफनाया जाता है। पिछले दिनों उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने 10 सदस्यीय प्रबंध समिति का गठन कर दिया था। समिति के सदर अहसान अंसारी ने जनसहयोग से कब्रिस्तान में विकास कार्य शुरू करवाए हैं। जिसमें युवाओं की टीम भी बढ-चढ़कर हिस्सा ले रही है। अभी तक कब्रिस्तान में रंगाई पुताई व टूटी हुई दीवार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वजू खाने का निर्माण पूरा होने को है साथ ही बड़े गेट का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
युवा समाजसेवी युसुफ साबरी और गुलाम साबिर चौधरी के साथ ही खलिक सलमानी, अब्दुल, नौशाद फारूकी, राजा अली, आशु खान, गुलजार खान, इस्तकार, सिकंदर शाह, मोनू अंसारी आदि ने कब्रिस्तान में सफाई
अभियान चला कर कूड़ा-करकट और झाड़ियों को एकत्र किया। कमेटी के सदर अहसान अंसारी ने बताया कि जनसहयोग से कब्रिस्तान में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं।कराए जा रहे विकास कार्यों में दर्जनभर युवा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें तमाम युवा शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!