दर्दनाक: मासूम को कुत्तों के झुंड ने हमला क़र किया लहूलुहान, वीडियो वायरल!
मुकदर्शक बना प्रशासन व निगम, हरिद्वार में लगातार बढ़ रही कुत्तों के हमलों की घटना...

हरिद्वार। कुत्तों के हमला करने की घटनाएं थमने का नाम नही लें रही है। आए दिन कुत्तों के हमलें से लोग लहूलुहान हो रहे है। वहीं जिला प्रशासन व निगम मुकदर्शक बना हुआ है। ताज़ा मामला ज्वालापुर के कस्साबान से सामने आया है। यहां एक मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला क़र दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। घटना की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद लोग भी सवाल उठा रहे है।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह की है। ज्वालापुर के कस्साबान निवासी एक मासूम किसी काम से घर से बाहर जा रही थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड उसके पीछे पड़ गया। ज़ब उनसे बचने के लिए वह भागी तो कुत्तों ने घेर लिया और निचे गिरा दिया। कुत्तों ने उसके पांव पर काट लिया जिससे वह घायल हो गई। मासूम की शोर की आवाज़ सुन आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और उसे कुत्तों के झुंड से बचाया। मासूम कुत्तों के हमले से बुरी तरह डर गई। जिसको बाद में डॉक्टर के पास लें जाया गया। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। लोग सोशल मिडिया पर वीडियो अपलोड क़र सवाल उठा रहे है। ज्वालापुर निवासी समाजसेवी आबाद कुरैशी ने पोस्ट क़र निगम की कार्यशैली पर सवाल खडे किए है। उन्होंने कहा कि कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत क़र चुके है। अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही पार्षद अहसान अंसारी ने भी वीडियो पोस्ट क़र घटना पर ऐतराज़ जताया है। वहीं घटना के बाद निगम क्षेत्र से कुछ कुत्तों को पकड़ क़र एबीसी सेंटर भेजा है।