ग्राहक का यूएन व आधार नम्बर लेकर मनी ट्रांसफर केंद्र के संचालक ने उड़ाए लाखों रुपए
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर पीएफ के लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मनी ट्रांसफर केंद्र के स्वामी ने ग्राहक के खाते से एक लाख आठ हज़ार चौबीस रूपए निकल आपने भाई के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ट्रांसफर मनी स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि सोना लाल राय पुत्र जवाहर राय ग्राम बछुअपुर पोस्ट खैबाग थाना खैरा जिला छपरा बिहार हाल पता सलेमपुर रानीपुर कोतवाली हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि बीते वर्ष 2021 में सिमरन मनी ट्रांसफर पर पीएफ का पैसा निकलवाने गया था। मनी ट्रांसफर केंद्र के संचालक अशोक हिरनवाला को यूएन न0 व आधार न0 दे दिया था पीएफ के पैसे निकालने के लिए अशोक ने फीस ज्यादा मांगी तो पीड़ित ने मना कर दिया। कुछ समय बाद सोनालाल अपने गाँव चला गया मगर कुछ महीने बाद उसने पीएफ दोबारा निकलवाना चाहा तो उसे ईमेल के द्वारा जानकारी मिली कि पीएफ का पैसा किसी और के खाते में भेजा जा चुका है। सोनालाल ने जब बैंक में जाकर खाते के जानकारी ली तो पता चला अशोक मनी ट्रांसफर रावली महदूद के भाई के एचडीएफसी बैंक में पीएफ का सारा पैसा ट्रांसफर हो चुका है। पीड़ित को जब पता चला की मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। इसी बीच पारिवारिक परेशानी की वजह पीड़ित अपने घर बिहार चला गया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मनी ट्रांसफर स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।