Blog

कलियर उर्स मेले में ठेकेदार विद्युत विभाग को लगा रहा पलीता

हरिद्वार। ऊर्जा विभाग की मुस्तैदी को धता बताते हुए कलियर मेला क्षेत्र में बिजली के ठेकेदार ने नया गेम कर डाला अभी मेला प्रारंभ भी नहीं हुआ और विभाग को पलीता लगाने का काम शुरू हो गया जिसकी शुरुआत बिजली विभाग से शुरू होती नजर आ रही है । उर्स के दौरान विद्युत ठेकेदार को रूड़की सोनालीपुल से कलियर तक स्ट्रीट लाइट, एवं दूसरी ओर धनौरी पुल तक एवं रहमतपुर रोड पर पार्किग स्थल से होते हुए कौर कालेज तक एवं पुल से दरगाह इमाम साहब, दरगाह किलकिली साहब तक सोहलपुर रोड से बैडपुर चैक तक मेहवड पुल से पीर गेब साहब तक, कलियर से कावड पटरी मेहवड पुल तक स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करनी है।। लेकिन ठेके के नियमों के अंतर्गत ठेकेदार को बिजली की लाइट के लिए अपने खंबे लगाने थे लेकिन ठेकेदार ने अपने खंबे न लगाकर कई जगह 11000 हाई वोल्टेज की लाइन पर ही लाइट लगा इससे जहां एक और बरसात के मौसम में बारिश के चलते करंट दौड़ने या कोई फाल्ट होने का खतरा है जिस से जायरीनों की जान को खतरा बना हुआ है लेकिन जायरिनो की जान की परवाह न करते हुए ठेकेदार अपने लालच व बचत को लेकर नियमों की अनदेखी करने पर तुला है।
अधिशासी अभियंता बिजली विभाग रुड़की ने बताया कि हमने हज कमेटी के सीओ को बोला है अपनी बल्ली लगा कर लाइट लगाये क्योकि हम तो कनेक्शन देदेते है बाकी सेफ्टी का काम उसका अपना और मेला कमेटी का है।
जैसे ही हमे आईएएस बारे में पता चला तो हमने फौरन ही ठेकेदार को व्यवस्था दरुस्त करने को कहा तथा व्यवस्था सही न होने पर टेंडर निरस्त करने का नोटिस जारी कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!