सफलता…. 3 साल की मासूम के अपहरणकर्ता को उत्तरप्रदेश से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, मासूम सकुशल बरामद

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता 3 साल की मासूम बच्ची को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र द्वारा बेटे के मुंडन के दौरान उसकी 03 वर्षीय बेटी के कहीं गुम हो जाने पर कोतवाली नगर में सूचना दी गयी जिसपर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी,

साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि बैग टांगे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखा। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया।
हरिद्वार पुलिस ने संदिग्ध आरोपी सुरेंद्र सिंह को शामली उत्तर प्रदेश से दबोचते हुए अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बच्चों को देखकर लोग भीख आसानी से दे देते हैं इसलिए आरोपी ने बच्ची का अपहरण भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था।