जुआ खेलने से मना करने पर जुआरियों ने युवक को उतारा मौत के घाट
हरिद्वार: चुनाव की व्यस्तता के चलते भी हरिद्वार पुलिस द्वारा कप्तान डोबल के नेतृत्व में क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण लक्सर क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा है।
बता दें की लक्सर के मखियाली गांव में जुआ खेल रहे कुछ व्यक्तियों में उस समय कहा सुनी शुरू हो गई जब एक युवक द्वारा जुए में पैसे जितने के बाद खेलने से मना कर दिया। थोड़ी ही देर बाद जुए को लेकर शुरू हुई इस कहासुनी ने मौत के खेल का रूप ले लिया जिसमें जुआ खेल रहे गुलशेर, एहतसाम, राबिक व गुलजार द्वारा शादाब की उसी की शर्ट से गला घोटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इस खूनी खेल की खबर सुनते ही पूरे शहर में सनसनी फेल गई। 5 अप्रैल को हुए इस पूरे मामले की सूचना लक्सर पुलिस को शादाब के चाचा सलीम ने दी तो लक्सर पुलिस द्वारा सूचना पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गई। घटना के खुलासे को लेकर पूरे मामले की कमान संभाल रहे कप्तान प्रमेंद्र डोबाल द्वारा एक टीम का गठन करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगाया वहीं दूसरी ओर शहर भर की घेराबंदी की गई तो आरोपी राकिब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर हसन को पुलिस द्वारा कुआंखेड़ा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम-
1-सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल
2-प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथांण
3-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
4-उ0नि0 कर्मवीर सिह
5-उ0नि0 कमल कांत रतुड़ी
6-हे0कानि0 रियाज अली
7-कानि0 रविन्द्र सिह चौहान
8-कानि0 सौदीश कुमार
9-कानि0 टीकम सिह
10-चालक लाल सिह