Blog

देर रात चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस, 11 निरीक्षकों सहित 8 उपनिरीक्षकों के तबादले

मैनवाल, जोशी, कुंदन को भेजा गया कार्यालय तो सकलानी, बिष्ट, विजय सिंह को मिली जिम्मेदारी, देखे लिस्ट...👇

हरिद्वार: जनपद में बुधवार देर रात पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने जनपद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। जहाँ कप्तान ने कुल 11 निरीक्षकों समेत 8 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है वही, इंस्पेक्टर विजय सिंह को ज्वालापुर जैसी महत्वपूर्ण कोतवाली की ज़िम्मेदारी सोंपी गई है, इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को मंगलौर तो वही, इंस्पेक्टर आर. के. सकलानी को सिविल लाइन रूड़की का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही नितेश शर्मा को थानाध्यक्ष श्यामपुर की ज़िम्मेदारी सोंपी गई है।

फ़ाइल फ़ोटो- कप्तान प्रमेंद्र डोभाल

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के चार्ज संभालने के बाद से ही जनपद में फेरबदल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी। जिस पर बुधवार देर रात को विराम लग गया। एसएसपी द्वारा देर रात जनपद भर मे बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 11 इंस्पेक्टर सहित 8 दरोगाओ के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल किया गया है। जहाँ, पुलिस लाइन मे तैनात निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर, मंगलौर निरीक्षक महेश जोशी को पुलिस लाइन, निरीक्षक राजीव रौथाण को भगवानपुर से कोतवाली लक्सर, निरीक्षक रमेश तनवार को थाना पथरी से थाना भगवानपुर, निरीक्षक अमर चन्द शर्मा को कोतवाली लक्सर से थाना कनखल, निरीक्षक विजय सिंह एसओजी से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर से वाचक व. पु. अ. हरिद्वार, निरीक्षक ऐश्वर्या पाल प्रभारी हाई कोर्ट सेल से एसओजी प्रभारी हरिद्वार, निरीक्षक मनोज मैनवाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन से प्रभारी हाई कोर्ट सेल, निरीक्षक आर०के० सकलानी को वाचक व. पु. अ. हरिद्वार से प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन, निरीक्षक रविन्द्र शाह को थानाध्यक्ष बहादराबाद से थानाध्यक्ष कलियर, नितेश शर्मा को थानाध्यक्ष कनखल से थानाध्यक्ष श्यामपुर, थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर भण्डारी को थानाध्यक्ष सिडकुल, थानाध्यक्ष नरेश राठौर को  थानाध्यक्ष सिडकुल से थानाध्यक्ष बहादराबाद, जहांगीर अली को थानाध्यक्ष कलियर से एसओजी प्रभारी रुड़की, थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल को थानाध्यक्ष खानपुर, एसओजी प्रभारी रुड़की रविंद्र कुमार को थानाध्यक्ष पथरी, हर की पौड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को थानाध्यक्ष झबरेड़ा व झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी को एसआईएस कार्यालय भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!