Blog

पहली क्राइम मीटिंग में बेहद सख्त दिखे एसएसपी, अधीनस्थों के कसे पेंच

फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 18 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी किए सम्मानित

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की पहली सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की आयोजित

आगामी लोक सभा चुनाव पर भी दिया जोर, अपराधियों को चिन्हित करने हेतु दिए निर्देश

हरिद्वार। फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सम्मानित किया। वहीं 112 से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने व क्विक रिस्पॉन्स के निर्देश दिए। साथ ही आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार चेकिंग एवं ग्रस्त बढ़ाने के आदेश दिए। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पहली अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें जवानों की समस्या पूछने एवं उनके निस्तारण के पश्चात सितम्बर महीने के दौरान अपनी लगन और मेहनत के दम पर क्राइम कंट्रोल और बड़ी वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले 18 जवानों के कार्यों की तारीफ करते हुए चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह मासिक क्राइम मीटिंग में आने से पूर्व अपने–अपने थानों में कर्मचारियों का सम्मेलन अवश्य लें। कहा कि हर कर्मचारी जनपद मुख्यालय में आकर अपनी समस्या नहीं बता सकता है। वहीं थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है जो सरासर गलत है। पुलिस का जनता के साथ व्यवहार उत्कृष्ट होना चाहिए। आगामी समय में लोक सभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्रों में ग्राम चौकीदा, डिजिटल वॉलिटियर्स, सीनियर सिटीजन की बैठक करने के आदेश दिए। एसएसपी ने कहा कि जनपद में नशा तस्करो एवं नशेडियों की सूची प्रत्येक थानों में अपड़ेट की जाये। इसके साथ ही थाना स्तर पर घटित हो रही आपराधिक को ना छुपाकर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने के आदेश दिए।
———————-
यह रहे मैच ऑफ द मंथ अधिकारी व कर्मचारी

कोतवाली नगर से एसआई मनोज गैरोला, एसआई प्रवीन रावत, आरक्षी कमल मेहरा, राकेश नेगी , मुकेश उनियाल , आशीष अधिकारी थाना कनखल से एसओ नितेश शर्मा, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, आरक्षी सत्येंद्र रावत, बलवंत सिंह, कोतवाली रानीपुर से एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट, थाना कलियर से एसआई विनय मोहन, हेड कांस्टेबल अलियास, आरक्षी जमशेद, थाना भगवानपुर से एसआई नरेंद्र सिंह, आरक्षी हिमांशु, अभिसूचना उप इकाई कलियर से एचसी मोहम्मद हनीफ व सीआईयू से एसआई रणजीत सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!