वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी उतरे चुनाव मैदान मे, निर्दलीय ठोकी ताल!
वार्ड 50 से कांग्रेस प्रत्याशी नीलोफर अंसारी व वार्ड 37 से नौमान अंसारी ने भी दाखिल किया नामांकन पत्र...
![](https://dastak24x7.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241230-WA02932-1-780x470.jpg)
हरिद्वार। त्रिमूर्ति नगर वार्ड 44 से वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने निर्दलीय ताल ठोकते हुए नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ भारी समर्थक मौजूद रहे। अहसान अंसारी ने कहा कि वह वार्ड की खुशहाली के लिए चुनाव मैदान मे उतरे है। उनके साथ ही वार्ड 50 से कांग्रेस प्रत्याशी नीलोफर अंसारी व वार्ड 37 से नौमान अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया।
सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भारी संख्या मे प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुचे। भाजपा, कांग्रेस, सपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। इस दौरान सुरक्षा के तहत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रत्याशी कलेक्ट्रेट गेट तक अपने समर्थकों संग पहुंचे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ऑफिस पहुंचकर नामांकन फार्म जमा कराया गया। ज्वालापुर के वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने निर्दलीय चुनाव मैदान मे उतर कर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके भारी समर्थक मौजूद रहे। अहसान अंसारी ने कहा कि वार्ड की स्थिति पिछले कई वर्षो से बदहाल है। सड़के टूटी हुई है लोगो को बिजली-पानी की समस्या है। इन्ही समस्याओ को दूर करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ। अगर जनता ने मौका दिया तो जीत कर वार्ड को खुशहाल बनाऊंगा।
साथ ही वार्ड 50 से कांग्रेस के नेता शाहबुद्दीन अंसारी की पत्नी नीलोफर अंसारी व वार्ड 37 कोटरवान से ईदगाह कमेटी के सदर व वरिष्ठ कोंग्रेसी इरफ़ान अंसारी के पुत्र नौमान अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी, निवर्तमान पार्षद मेहरबान खान, निवर्तमान पार्षद रियाज़ अंसारी, मंडी यूनियन के अध्यक्ष इमरान मंसूरी, शाकिर हुसैन, कांग्रेसी नेता आशु खान, सुहैल अंसारी, गुलफाम, राव वसीम, राव रोहिल, राव सलमान, राव सुहैल, अब्दुल सुब्हान अन्य कांग्रेसी नेता व वार्ड वासी मौजूद रहे।