एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

नामांकन:कड़च्छ से अंजू के नामांकन में उमड़ा वार्ड वासियों का हुजूम

हरिद्वार।सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन अन्जु पत्नी पूनित वार्ड नंबर 35 मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर ने अपना नामांकन किया।इस दौरान नॉमिनेशन मे सम्मिलित सैकड़ों  लोगो ने कांग्रेस व पुनीत के बड़े भाई कांग्रेस के कद्दावर नेता दिनेश कुमार के प्रति निष्ठावान रहकर भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर साबित कर दिया कि अंजू के सामने अन्य कोई विकल्प नहीं है।इस दौरान वार्ड वासियों ने दिनेश और पुनीत को आश्वासन दिया कि वार्ड से अंजू को एक तरफा जिताकर नगर निगम भेजा जाएगा। गौरतलाप है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश कुमार के परिवार की पुराने कांग्रेसियों में गिनती होती है। इस परिवार के सदस्य कई बार नगर निगम और पूर्व में नगर पालिका में निर्वाचित होकर वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!