जिम्मेदारी: शासन द्वारा 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियो सहित एक पीपीएस अधिकारी के कार्यक्षेत्र मे किया गया फेरबदल
एक बार फिर आईपीएस राजीव स्वरूप क़ो सुरक्षा तो आईपीएस अनन्त शंकर क़ो मिली कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी...
देहरादून। शासन द्वारा 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियो के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जहाँ, एक बार फिर पदोन्नति के बाद आईपीएस अनन्त शंकर ताकवाले क़ो आईजी कार्मिक, आईपीएस अरुण मोहन जोशी क़ो पीएसी/एटीसी व आईपीएस राजीव स्वरूप को आईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपी गई है। वही, उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून के पद पर तैनात प्रकाश चंद्र को एसपी हल्द्वानी (नैनीताल) की जिम्मेदारी सोंपी गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शासन द्वारा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा क़ो अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार बनाया गया है। साथ ही निदेशक सतर्कता/अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की ज़िम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस डॉ. वी. मुरुगेशन क़ो अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी से हटाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग उत्तराखंड की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/मुख्यालय/पीएससी की ज़िम्मेदारी संभाल रही आईपीएस विम्मी सचदेवा के पास से पीएससी व कार्मिक विभाग हटाया गया है।
पदोन्नति के बाद आईपीएस अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एवं एटीसी का दायित्व, आईपीएस अनन्त शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक व आईपीएस राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा के पद पर ही नियुक्त किया गया है। वही, उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून के पद पर तैनात प्रकाश चंद्र को एसपी हल्द्वानी (नैनीताल) की जिम्मेदारी सोंपी गई है।