उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बकाया बिल भुगतान के लिए सख्त हुआ ज्वालापुर विधुत विभाग, लापरवाही बरतने वाले उपभोक्ताओं के काटे जा रहे कनेक्शन

अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी के निर्देश पर बकाया भुगतान जमा कराने के लिए लोगो क़ो घर-घर जा कर जागरूक कर रहे कर्मचारी...

हरिद्वार। विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी द्वारा चार्ज सँभालने के बाद से ही बकाया बिलो के भुगतान के लिए कमर कसी हुई है। खंड क्षेत्र मे लगातार कर्मचारियों द्वारा बकाया बिल जमा कराने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसका असर भी दिख रहा है। उपभोक्ता कनेक्शन कटने के डर से कई वर्षो से बकाया चला आ रहा विधुत बिल भी जमा करा रहे है।

गौरतलब है कि इन दिनों ज्वालापुर विद्युत विभाग बकाया बिलों का भुगतान कराने के लिए सख्त नज़र आ रहा है। विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी के निर्देश पर अधीनस्थो व कर्मचारियों द्वारा बकाया बिल जमा कराने के लिए सख़्ती के साथ अभियान चलाया हुआ है। लगातार क्षेत्र मे चल रहे अभियान का खासा असर भी देखने क़ो मिल रहा है। इस अभियान के तहत सभी सब-डिवीजन के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों मे घर-घर जा कर लोगो क़ो जागरूक भी कर रहे है। साथ ही वर्षो से बकाया जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं। वही, अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार लोगो क़ो बकाया बिल समय अनुसार जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जो लोग बकाया बिल जमा करने मे लापरवाही बरत रहे हैं उनके घरों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विधुत चोरी करने वालो के खिलाफ भी जुर्माने के कार्रवाई की जा रही है। लगातार यह अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!