Blog

पूर्वांचल उत्थान संस्था ने महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव को लोकसभा चुनाव 2024 में उतारने का किया ऐलान

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के हरिद्वार आगमन पर से भेंट वार्ता कर स्वामी संतोषानंद ने हरिद्वार सीट पर अपना दावा किया प्रस्तुत

पूर्वांचल उत्थान संस्था ने की , महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद को टिकट देने की मांग

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज लड़ेंगे। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज को टिकट देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव में उतारने को लेकर विचार मंथन जारी है।

इस बाबत पूछने पर महामंडलेश्वर डॉ संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि उन्होंने जनकल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। घर-बार छोड़कर उन्होंने साधु का जीवन अपनाया है। राजनीति में उनकी कोई रूचि नहीं है। लेकिन जनता की भलाई के लिए राजनीति में उतरना पड़े तो पिछे नहीं हटेंगे। राजनीति भी जनता की सेवा का माध्यम है और आमजन की भलाई के लिए किसी भी कार्य से पीछे नहीं हटेंगे।धर्मनगरी की मर्यादा की रक्षा के लिए संत का राजनीति में उतरना आवश्यक है। अगर जनता चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। अंतिम निर्णय जनता का ही होगा। महाबलेश्वर स्वामी संतोष आनंद को टिकट देने की मांग करने वालों में पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष का आशुतोष पांडे, महासचिव बीएन राय, समाजसेवी रंजीता झा, सुधा राठौड़, कामायनी सिंह, ज्योति झा, दिलीप कुमार झा, वरुण शुक्ला, रूपलाल यादव, अतुल राय, काली प्रसाद शाह, विष्णु देव ठेकेदार, विनोद शाह, रामसागर यादव, रामसागर जायसवाल, मुरारी पांडे, अवधेश झा, सुनील सिंह, धर्मेंद्र शाह, अनिल झा, दीपक कुमार झा, राकेश मिश्रा, रामकिशोर मिश्रा, डॉक्टर नारायण पंडित, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, शरमन कुमार, चंदन दूबे,संतोष झा, संतोष यादव, गौरव यादव , कृष्ण कुमार यादव, कामेश्वर सिंह यादव, रंजीत झा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
वहीं महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के हरिद्वार आगमन पर भेंटवार्ता कर हरिद्वार सीट पर अपना दावा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सीट पर किसी संत को उतारने से जीत की संभावना ज्यादा है। प्रवीण तोगड़िया ने भी टिकट दिलवाने में सहयोग का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!