चर्चित इंस्पेक्टर की एक बार फिर हो सकती है जनपद में वापसी,महकमे में सुगबुगाहट शुरू
हरिद्वार। जनपद में नियतन से अधिक तैनात निरीक्षकों को वर्षो से भले ही एक अदद कोतवाली की कुर्सी न मिल पा रही हो लेकिन बहुत जल्द एक और निरीक्षक की जनपद में आमद की सूचना से महकमें हलचल मची हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में एसटीएफ उत्तराखंड में तैनात एक निरीक्षक का जल्द ही जनपद के लिए स्थानांतरण किया जा सकता है जिसको लेकर महकमे में जोर-जोर से सुगबुगाहट का दौर जारी है। जनपद में पुलिस कमांडर के तौर पर आईपीएस अधिकारी परमेंद्र डोभाल के रूप में किए गए बदलाव के बाद नवनियुक्त एसएसपी डोभाल भी जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत बनाए जाने की दिशा में कार्यवाही करते हुए जल्द ही बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। जिससे जिला पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखों में तैनात चले आ रहे निरीक्षकों को जहां कुर्सी मिलने की उम्मीद है, वही बाहरी जनपदों से आमद करने वाले निरीक्षकों की नजर भी जनपद की महत्वपूर्ण थाना कोतवालियों पर लगी हुई है।