
हरिद्वार।देवभूमि के मशहूर बिल्डर के परिवार सहित लापता होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार राजधानी निवासी बिल्डर शास्वत गर्ग परिवार पत्नी,माता पिता व दो बेटो समेत बीते 20 दिनों से लापता हैं।दरअसल वह अपने परिवार के साथ हापुड़ अपनी ससुराल गए थे 17 अक्तूबर को वहां से देहरादून के लिए निकले जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। पत्नी के परिजनों ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी तो वहां की पुलिस ने जांच की। पता चला कि परिवार की दोनों गाड़ियां हरिद्वार तक तो पहुंची हैं लेकिन हरिद्वार के बाद दोनों गाड़ियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।।हालांकि, देहरादून पुलिस के पास इस मामले में कोई सूचना या जानकारी नहीं है। बिल्डर शास्वत गर्ग राजपुर रोड स्थित ऊषा कॉलोनी के निवासी हैं। जिस कारण जांच दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझकर रह गई है।



