नशे के सौदागरों पर पुलिस व ड्रग विभाग की कार्रवाई, नशीली दवाई व इंजेक्शन सहित मेडिकल संचालक गिरफ्तार!
एएनटीएफ, ड्रग विभाग व ज्वालापुर पुलिस को संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता...

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एएनटीएफ, ड्रग विभाग व ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशीली दवाई व इंजेक्शन बेच रहे एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक बिना लाइसेंस के ही स्टोर चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया है। अभियान में एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की अहम भूमिका रही।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एएनटीएफ व हरिद्वार पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई अभियान में लगाया हुआ है। इसी क्रम में एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह व ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर व चौकी प्रभारी बाजार देवेंद्र तोमर ने ड्रग विभाग के साथ कार्रवाई करते हुए सराय स्थित रजत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाइयां बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक रजत बब्बर टीम को वैध लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार क़र ज्वालापुर कोतवाली लें आयी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रजत बब्बर पुत्र विनोद बब्बर निवासी अम्बेडकर नगर ज्वालापुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मेडिकल स्टोर से नशीली दवाई व इंजेक्शन बरामद हुए है।
A.N.T.F. टीम में:-
1-उनि रणजीत सिंह तोमर
2-हे.का. राजवर्धन
पुलिस टीम ज्वालापुर:-
1-प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र सिंह तोमर
2-हे.का. हिमेश चंद्र
3-का. दिनेश कुमार
ड्रग्स विभाग:-
1-निरीक्षक अनीता भारती
2-निरीक्षक हार्दिक भट्ट
3-निरीक्षक ऋषभ धामा
4-निरीक्षक अमित कुमार
5-निरीक्षक मेघा