खाघ सुरक्षा विभाग व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी से डेरी व होटल संचालको मे हड़कंप!
22 दुकानों का किया गया निरिक्षण तो 16 के काटे चालान, सत्यापन के लिए भी दी हिदायत...
हरिद्वार। होली व रमज़ान के मद्देनज़र खाघ सुरक्षा विभाग की टीम व कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर होटल व डेरी मे संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 22 दुकानों का निरिक्षण किया। जिनमे कुछ दुकानों पर अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया गया। साथ ही 16 दूकान मालिकों के चालान काटे गए। पुलिस टीम ने सभी होटल व डेरी मालिकों को कर्मचारियों के सत्यापन कराने की कड़ी हिदायत भी दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर खाघ सुरक्षा विभाग आपूर्ति अधिकारी महिमानन्द जोशी के नेतृत्व मे उपनिरिक्षक रविंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक अनिल सैनी सहित पुलिस टीम के साथ होली व रमज़ान के मद्देनज़र होटल, डेरी मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने क्षेत्र की 22 दुकानों का निरिक्षण किया।
जिसमे खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा टीपीसी मीटर से खाद्य पदार्थो की जांच की गई और प्रयोगशाला परीक्षण के लिए सैंपल भी लिए गए। जांच मे अनियमितता मिलने पर कुछ मालिकों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया। वही, पुलिस टीम ने भी 6 दुकानदारो का 81 पुलिस अधिनियम सहित कुल 16 लोगो के चालान किए गए। साथ ही सभी को कर्मचारियों के सत्यापन कराने की कड़ी हिदायत भी दी गई।