उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस का वारंटीयों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान, चाकू के साथ संदिग्ध भी दबोचा!

चौकी प्रभारी बाज़ार आशीष नेगी के नेतृत्व मे राम रहीम कॉलोनी निवासी सलमान पुत्र कल्लन सहित तीन गिरफ्तार...

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने वारंटीयों के खिलाफ धरपकड़ अभियान मे अपहरण, बलात्कार व पोक्सो एक्ट मे फरार चल रहे राम रहीम कॉलोनी निवासी सलमान सहित दो को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया है। वही, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे एक युवक को भी अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी।

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर रमेश तनवार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन क़र वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके क्रम मे गुरुवार को पुलिस टीम ने बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी के नेतृत्व मे एनआई एक्ट मे फरार चल रहे मौहम्मद आजम पुत्र अल्लाह रक्खा निवासी अहबाबनगर व अपहरण, बलात्कार व पोक्सो एक्ट मे फरार चल रहे सलमान पुत्र कल्लन निवासी राम रहीम कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे अकवर पुत्र रहमान निवासी झुग्गी-झोपडी रेलवे पटरी ज्वालापुर को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

चौकी प्रभारी बाजार, आशीष नेगी। (फ़ाइल फोटो)

चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि तीनो आरोपियों को कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे चौकी प्रभारी बाजार आशीष नेगी, उपनिरीक्षक विरेन्द्र नेगी, का. राजेश बिष्ट, का. हेमन्त पुरोहित व का. वृजमोहन सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!