Blog

हरिद्वार में न्यूरोथेरेपी वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 23 से

लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के अधिवेशन में देशभर के परीक्षार्थी शिरकत

हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा न्यूरोथेरेपी वार्षिक अधिवेशन का आयोजन जम्मू तीर्थ यात्री भवन हरिद्वार उत्तराखंड में 24, 25 और 26 जनवरी 2024 को किया जा रहा है यह जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 24 जनवरी के बजाय 23 से ही शुरू हो जाएगा 23 जनवरी को देशभर से आए हुए परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल लिया जाएगा तथा देशभर में मौजूद 35 स्टडी सेंटरों के इंचार्ज का प्रशिक्षण 23 जनवरी 10:00 बजे सुबह से 24 जनवरी दोपहर 12:00 बजे होगा दोपहर भोजन के उपरांत 24 जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन सायं 3:00 बजे डॉ अनिल योगी प्राचार्य माधव यूनिवर्सिटी राजस्थान, डॉक्टर सौरभ चराय डीन वोकेशनल स्टडीज ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार एवं श्री जयदेव सिंह रोय संस्था के संरक्षक द्वारा डॉ लाजपत राय मेहरा (गुरुजी) न्यूरोथेरेपी के जनक के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में परिचय एवं न्यूरोथेरेपी से ग्रेजुएशन, मास्टर एवं पीएच डी का कोर्स कैसे करें इसके बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी।
दूसरे सत्र से लेकर 25 जनवरी शाम तक इस कार्यक्रम का थीम डाइजेस्टिव सिस्टम से रिलेटेड 7 अनुभवी टीचरों के द्वारा उनकी बीमारियों करण लक्षण एवं न्यूरोथेरेपी उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी जो वहां उपस्थित लगभग 20 राज्यों से आए हुए 250 से अधिक न्यूरोथेरेपिस्टों के लिए लाभप्रद होगी।
इसके बाद एक सत्र केवल इन बीमारियों से संबंधित डायट यानी क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए के बारे में दी जाएगी इसके अलावा पूरे देश से आए हुए प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन हमारे अलग-अलग राज्यों से आए हुए न्यूरोथेरेपिस्टों के द्वारा किया जाएगा। 25 जनवरी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित बनर्जी एम डी हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल वेस्ट बंगाल, आशुतोष पांडे अध्यक्ष पूर्वांचल उत्थान संस्था, स्वामी आलोक गिरी जी महाराज श्रीबालाजी धाम सिद्धबली हनुमान नर्वदेश्वर महादेव मंदिर हरिद्वार एवं श्री रामचंद्र कनौजिया अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार होंगे।
डॉक्टर कुलवंत सिंह भाऊ द्वारा डाइजेस्टिव सिस्टम खराब होने के कारण बच्चों में आने वाली बीमारियों के बारे में हम सभी को जानकारी देंगे।
26 जनवरी 2024 को प्रातः संस्था के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कुमार कुशवाहा द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम के बाद पद संचलन को डॉक्टर कुलवंत सिंह भाऊ एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी एवं श्री अजय गांधी संस्था के संरक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा इस संचलन का नेतृत्व श्री राम गोपाल परिहार संरक्षक संस्था करेंगे। उसके बाद संस्था द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा जिन विद्यार्थियों का इंटर्नशिप पूरा हो चुका है उन्हें डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा न्यूरोथेरेपी में जिन न्यूरोथेरेपिस्टों 5 ,10 ,15 एवं 20 साल पूरे हो गए हैं उन्हें एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट एवं सभी लोगों को पार्टीसिपरेशन सर्टिफिकेट संस्था द्वारा दिया जाएगा साथ ही कुछ नई घोषणाएं 2024 में किए जाने वाले प्रमुख कार्यक्रम वार्षिक लेखा-जोखा एवं आगंतुकों का आभार प्रकटीक संस्था के जनरल सेक्रेटरी द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात कार्यक्रम संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!