उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

चोरी की 5 बाइक के साथ एक नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार।

आर के सकलानी के नेतृत्व में मिली सफलता।

हरिद्वार। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी के पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक कलियर रोड़ पर 5 हजार रुपए में मोटर साईकिल बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल बेचते हुए पकड़ लिया।कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि रूडकी क्षेत्र से 4 मोटर साईकिल व 1 मोटर साईकिल मंगलौर क्षेत्र से चोरी करना बताया।2 मोटर साईकिल को 4500-4500 रूपये में दो व्यक्तियो बेच दी है।2 मोटर साईकिल मेला पार्किंग कलियर में छिपा कर खडी कर रखी थी। आरोपी की निशानदेही पर दो आरोपियों चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संदीप उर्फ फौजी पुत्र श्री शंकर निवासी ग्राम मेहवडकला थाना कलियर जनपद हरिद्वार, नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथऱी जनपद हरिद्वार। नाबालिक किशोरी।आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी

2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा

3. उ0नि0 देवन्द्र पाल

4. शशिभूषण जोशी

5. हे0का0 इसरार अली

6. हे0का0 विपिन

7. हे0 का0 मनमोहन भण्डारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!