एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

दुकानदार पर हमले के आरोपी कथित पत्रकार के सामने नगर कोतवाली पुलिस नतमस्तक

हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कथित पत्रकार का भतीजा फ्राइपैन से दुकानदार के सिर पर ताबड़तोड़ वार करता नजर आ रहा है।सिर पर ताबड़तोड़ बरसाए गए फ्राइपेन के चलते दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।यह हाल तब है जब एसएसपी अजय सिंह पीड़ित को न्याय दिलाने को बार बार अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।अब पीड़ित दुकानदार ने एसएसपी अजय सिंह से ही इंसाफ की गुहार लगाई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में चित्रा टाॅकिज के पास चाय और खाने की दुकान चलाने वाले सौरभ दुग्गल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कथित पत्रकार व उसका भतीजा काफी समय से उस पर दुकान बंद करने का दबाव बनाते आ रहे हैं। इसी रंजिश के कारण दोनों ने मिलकर धारदार हथियार व फ्राइपैन से उस पर हमला किया है। आरोप लगाया कि कथित पत्रकार उससे रंजिश रखता है और तीन अगस्त की सुबह उसने अपने भतीजे के साथ आकर दुकान में घुसकर सरिया नुमा धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सड़क पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। आरोप लगाया कि दोनों ने हत्या करने की धमकी भी दी। मोबाइल फोन से किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है। सौरभ दुग्गल ने मीडिया को जारी बयान में आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जबकि वीडियो में आरोपी साफ तौर पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

————–

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!