हरिद्वार

बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने किया विद्युत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

ऊर्जा प्रदेश में जनता को करना पड़ रहा बिजली कटौती का सामना : राजबीर सिंह

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस के आह्वान पर शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के खिलाफ फाउंड्री गेट स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह और पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में विद्युत विभाग की कार्यशैली से परेशान जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जो कि भाजपा सरकार की विफलता है। महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और ब्लॉक अध्यक्ष शिवालिक नगर अमित नौटियाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में बढ़ोतरी किए जाने से भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बावजूद जनता को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा विज्ञापन लाखों रूपए खर्च कर 24 घंटे बिजली दिए जाने के वादे झूठे साबित हो रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि यदि विद्युत विभाग ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया और और अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं की तो कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन करेगी। प्रदर्शन करने वालों में यशवंत सैनी, गौरव चैहान, अशोक उपाध्याय, विकास चंद्रा, संजय शर्मा, सोनू शर्मा, कैलाश चंद, बीएस तेजियान, तेलूराम प्रधान, गुलबीर सिंह, अंकित चैहान, एलएस रावत, विजय सिंह, राजेश चैहान, सुरेंद्र सिंह, मोहन राणा, प्रमोद धीमान, तहसीन अंसारी, रंजीत पांडे, अवधेश कुमार, सौरभ सैनी, भूषण, सुनील कुमार, दिग्विजय सिंह, राजकुमार, राजेश गुप्ता, करन, विजय सिंह, लव चैहान, संदीप चैहान, सीपी सिंह आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!