उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट कब्जाने में फंसा मंडी आढ़ती का पुत्र, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज़!

काफ़ी समय से चर्चाओ मे था प्रकरण, मुकदमा दर्ज़ होने के बाद कई और भू-माफियाओ के नाम आ सकते है सामने, ज्वालापुर का मामला...

हरिद्वार। फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट कब्जाने के मामले मे ज्वालापुर पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। मुकदमे मे मंडी आढ़ती के पुत्र आसिम हुसैन सहित पांच लोगो के नाम शामिल है। मामला काफ़ी समय से शहर मे चर्चा का विषय बना हुआ था। पीड़ित ने भू-माफियाओ पर रात मे प्लॉट मे घुस लाखो का सामान चोरी करने व गाली-गलोच कर जान से मरने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। वही, अब मामले मे मुकदमा दर्ज़ होने के बाद से कई और भू-माफियाओ के नाम भी सामने आ सकते है। फिलहाल ज्वालापुर पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के विवेक विहार निवासी श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता डायरेक्टर स्टर्लिग मेट्रोजिकल प्रा.लि. ने कोर्ट मे प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उसका एक प्लॉट शारदा नगर कालोनी ज्वालापुर मे स्थित है। प्लॉट मे उसके द्वारा गोदाम बनाया हुआ है और उसमे लाखो का सामान रखा था। बीते 19 अक्टूबर 2023 की रात क़ो आरोपी युद्वराज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कंला, अकोढा मुकमर्तपुर, थाना लक्सर व असीम हुसैन पुत्र आशिक हुसैन निवासी मौहल्ला घोसियान ज्वालापुर, द्वारा उसके प्लॉट का ताला तोड़ लाखो का सामान चोरी कर लिया गया। ज़ब अगले दिन उसने प्लॉट पर जा कर देखा तो उक्त आरोपियों द्वारा प्लॉट क़ो 30.06.2023 क़ो कृष्णा देवी पत्नी बलजीत सिंह, अरविन्द पुत्र बलजीत सिंह व अमरेश कुमार पुत्र बलजीत सिंह निवासीगण पुराना चिलकाना बस स्टैण्ड, थाना मण्डी, मौहल्ला मातागढ सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से खरीदने की बात कही और प्लॉट क़ो अपना बताते हुए कहा की हमने इस पर कब्जा भी कर लिया है। आरोप है क़ि ज़ब श्रवण कुमार द्वारा आरोपी युद्वराज सिंह व असीम हुसैन से कहा कि यह प्लॉट का मे मालिक हूँ और अंदर मेरी फैक्ट्री का सामान रखा है तो आरोपियों द्वारा आगबबूला होकर उसके साथ गाली-गलोच कर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहा से भगा दिया। श्रवण कुमार ने मुकदमा दर्ज़ कराते हुए बताया कि आरोपी कृष्णा देवी पत्नी बलजीत सिंह, अमरेश कुमार पुत्र बलजीत सिंह व अरविन्द पुत्र बलजीत सिंह ने 26.06.23 क़ो फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार किए और अमरेश कुमार द्वारा गिफ्ट डीड के तौर पर उस प्लॉट क़ो युद्धराज सिंह व असीम हुसैन के नाम कर बेच दिया गया। जिसके बाद वादी के प्लॉट का ताला तोड़ आरोपियों द्वारा सामान चोरी कर प्लॉट कर कब्जा कर लिया गया। मामला काफ़ी समय से शहर भर मे चर्चा का विषय बना हुआ था। अब प्रकरण मे मुकदमा दर्ज़ होने के बाद से कई और भू-माफियाओ के नाम भी सामने आ सकते है। वही, ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया क़ि मामले मे धारा 420, 467, 468, 471, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!