विधुत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर ज्वालापुर में स्थानीय नागरिकों ने काटा हंगामा, जमकर की नारेबाजी!
लाइन टूटने के कारण 5 घंटे गुल रही बिजली, उमस भरी गर्मी में और सता रही विभाग की लापरवाही...
हरिद्वार। बारिश के बावज़ूद भी पड़ रही उमस भरी गर्मी से जहाँ एक और लोग परेशान है वही, बिजली विभाग की लचर हालत से लोगो का जीवन और अस्तव्यस्त हो रहा है। विधुत लाइन टूट जाने के कारण धर्मशाला, गाँधी मार्किट से लेकर कटहरा बाजार की विधुत सप्लाई 5 घंटो तक ठप पड़ी होने के कारण स्थानीय महिलाओ और पुरुषो ने विभाग के खिलाफ नरेबाज़ी क़र जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद विभाग ने देर रात में लाइन सुचारु कराई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 8 बजे करीब ज्वालापुर के मंडी के कुएँ से गाँधी मार्किट से गुज़र रही लाइन टूट गई। जिसके चलते पंचायती धर्मशाला, गाँधी मार्किट, कोटरवान का कुछ हिस्सा व कटहरा बाजार में पांच घंटो तक विधुत सप्लाई ठप रही। जिसके बाद उम्स भरी गर्मी से जूझ रहे स्थानीय महिलाओ और पुरुषो द्वारा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामा क़र रहे व्यक्तियों ने विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
वही, बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर एक लाइन टूट जाने पर 5 घंटे लोगो को बिना बिजली के रहना पड़ा अगर कोई बड़ी घटना हो तो विभाग क्या करेगा? वही, ज्वालापुर विधुत वितरण खंड के द्वितीय खंड अधिकारी नीरज सैनी ने बताया कि लाइन बदलवाने के लिए लेवर को बुलाया गया है। परन्तु कावड़ के चलते सड़को और हाईवे पर जाम के कारण समय लग रहा है। जल्द ही लाइन को सुचारु कराया जाएगा।