Blog

भेल के सेक्टर एक में तेंदुए ने बच्चों सहित डेरा जमाया, देखिए वीडियो!

दिन मे ही तेंदुये ने चहल कदमी शुरू की

हरिद्वार। भेल भेल क्षेत्र के सेक्टर 1 सुपरवाइजर हॉस्टल में पिछले दो दिनों से तेंदुए ने बच्चों सहित डेरा जमाया हुआ है। बीते दिन रात्रि 9 बजे मस्जिद के पास हिरण का शिकार तेंदुए ने किया जिसे लोगों ने देखा उसके पश्चात आज पुनः शाम 5 बजे सुपरवाइजर हॉस्टल की दीवार पर तेंदुए और उसके बच्चों को देखा गया।

सुपरवाइजर हॉस्टल पिछले काफी अरसे से खाली चल रहा है जिसमें बड़ी-बड़ी घास उग गई है और तेंदुए को जंगल वाली फीलिंग हो रही है इसकी सूचना भेल के संपदा विभाग को दी गई तो नगर प्रशासक वीएस चैहान ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामने की सड़क पर 15 हैलोजन लाइट लगाकर सड़क पर रोशनी कर दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात दिखाई दिए परंतु भेल कर्मचारियों की आवाजाही उसे सड़क पर वह अत्यधिक है। सुरक्षा की दृष्टि से तेंदुये को पिंजरा लगाकर पकड़ना अत्यधिक आवश्यक है। वहीं, मौके पर उपस्थित वन कर्मचारियों ने बताया की देहरादून से पिंजरा मंगाया गया है तब तेंदुये को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा जाएगा लेकिन तब तक सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ? इससे पूर्व भी सेक्टर 1 के राजकीय प्राइमरी पाठशाला की दीवार पर तेंदुए को देखा गया था। पिछले काफी अरसे से तेंदुए ने सेक्टर-1 मे चहल कदमी बना रखी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!