Blog

स्मेक तस्करों पर ज्वालापुर पुलिस ने कसा शिकंजा, एक तस्कर गिरफ्तार

सैफ सलमानी

हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l आरोपी युवक के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू 1850 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक लालपुल पर स्मेक बेच रहा है। मुखबिर खास की सूचना रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर स्मैक बेचते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया मौके पर ही तलाशी लेने पर 10 ग्राम अवैध स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू स्मैक बेच कर कमाई 1850 रुपए की नगदी बरामद हुई है। कोतवाली लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपी युवक ने अपना नाम उजेर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मौहल्ला कैथवाड बताया है। पुलिस ने आरोपी युवक को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी विकास रावत,का0 रणवीर,का 0अजय सिंह शामिल रहे हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!