अवैध पशु कटान करने वालों पर ज्वालापुर पुलिस ने कसा शिकंजा, 120 किलो पशु मांस बरामद
हरिद्वार: गुरुवार को ज्वालापुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 120 किलो अवैध मांस बरामद किया है। जबकि आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति द्वारा मोहल्ला का कस्साबन स्थित कुरेशियां मस्जिद के पास अवैध पशु कटान किया जा रहा है। सूचना पाते ही कोतवाल ज्वालापुर के आदेश पर एसएसआई ज्वालापुर संतोष सेमवाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा 120 किलो अवैध पशु मास के साथ एक कुल्हाड़ी व छुरी बरामद की गई। जबकि आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार होने में कामयाब रहा ज्वालापुर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा द्वारा बताया गया कि मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही करने के लिए जब एक टीम मौहल्ला कस्साबन पहुँची तो कुरैशियान मस्जिद के पास खाली प्लाट में काला पुत्र नजीर को अवैध मांस कटान करते हुए देखा गया जिसके कब्जे से 120 किलो अवैध पशु मांस भी बरामद किया गया। जबकि आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो निकला फरार आरोपी की धर पकड़ के लिए एक टीम लगातार दबिश दे रही है।