अभियान: वारंटियों व शराब तस्करों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई, छह गिरफ्तार!
एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान...

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एनआई एक्ट व आबकारी अधिनियम के मामलों में काफ़ी लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे थे। वहीं शराब तस्करी करते एक तस्कर को 49 पाऊंच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश क़र दिया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया है।

उप निरीक्षक नरेश कुमार, अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर व अपर उप निरीक्षक प्रताप सिंह के साथ पुलिस ने अभियान चलाते हुए पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनोज पुत्र सुमेरचंद निवासी हरिजन बस्ती, आशुतोष पुत्र स्वर्गीय कमलकांत निवासी मोहल्ला मालियांन, नीतू पुत्र सतपाल निवासी लाल मंदिर कॉलोनी, रोहित पुत्र बलजीत सिंह निवासी बदरपुर जट थाना पथरी व अनिल कुमार पुत्र लिथर निवासी गुरुद्वारा रोड अंसारी मार्केट कोतवाली ज्वालापुर बताया।

साथ ही गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 49 पाउच देशी शराब के साथ सतेन्द्र पुत्र गजेंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश क़र दिया है।