एटीएम बदल क़र टप्पेबाजों ने उड़ाए 90 हज़ार, मुकदमा दर्ज!
सीसीटीवी कैमरा खंगाल आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस...

हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र से एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। तीन टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति की आंख में धूल झोंक क़र उसका एटीएम बदल लिया और 90 हज़ार रुपए खाते से एटीएम के जरिए निकाल लिए। आरोपियों ने और पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन बैंक ने रकम होल्ड क़र दी। मामले में सिडकुल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। पुलिस घटनास्थल पर लगे कैमरा भी खंगाल रही है।
थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराते हुए क्षेत्र के वाइट हाउस निवासी नीरज कुमार पत्र स्व. शम्भू प्रसाद ने बताया कि वह बीते 17 फ़रवरी की शाम को महादेवपुरम स्थित एटीएम में पैसे निकालने गया था। इसी दौरान तीन युवकों ने उसकी आंख में धूल झोंक क़र उसका एटीएम बदल लिया और डेन्सो चौक के पास मौजूद एटीएम से 90 हज़ार रुपए उड़ा लिए। आरोपियों ने और पैसे निकालने का प्रयास किया परन्तु बैंक ने 20 हज़ार की रकम होल्ड क़र दी। वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। एटीएम में लगे कैमरा की फुटेज भी खंगाल रहे है।