उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
गढ़वाल में बड़े पैमाने पर बदले इंस्पेक्टर और दरोगा, हरिद्वार-देहरादून से 11 इंस्पेक्टर चढ़े पहाड़!
100 दरोगा इधर से उधर, ऐश्वर्या, कुंदन, राजीव, रमेश, भावना, अमरचंद सहित 14 निरीक्षको के नाम भी शामिल...

देहरादून। आख़िरकार तबादला सत्र की तिथि बढ़ाए जाने के बाद आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा बड़े पैमाने पर 14 इंस्पेक्टर सहित 100 दरोगाओ को गैरजनपद ट्रांसफर किया गया है।
जिसमे पिछले कई सालो से मैदानी जनपदो में जमे कुछ जुगाडू एसओ और कोतवाल के नाम भी शामिल है।