पोलिंग: मतदान में सुल्तानपुर-आदमपुर रहा अव्वल तो सबसे पीछे रहा रूड़की!
नगर निगम हरिद्वार में कुल 67.49 प्रतिशत पोलिंग, जाने कहा कितनी हुई पोलिंग...

हरिद्वार। जिले में सुबह से ही पोलिंग की रफ्तार धीमी रही। जिस कारण देर शाम तक भी मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट डालते नज़र आए। कई बूथों पर करीब 3 घंटे से ज़्यादा समय तक लाइन में खड़े हो कर मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के धीमे होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर हंगामा भी देखने को मिला जहां पुलिस प्रशासन ने मामले को संभाला।
जिले में सर्वधिक मतदान मामले में नगर पंचायत सुल्तानपुर-आदमपुर ने बाज़ी मारी। यहां 90.80 प्रतिशत पोलिंग हुई। वही सबसे कम पोलिंग नगर निगम रूड़की में रही। यहां 62.51 प्रतिशत पोलिंग हुई। नगर निगम हरिद्वार में 67.49 प्रतिशत पोलिंग हुई। साथ ही भगवानपुर में 80.92 प्रतिशत, इमली खेड़ा में 87.60 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद लक्सर 74.47 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर 62.87 प्रतिशत, नगर पंचायत लंढोरा 85.12 प्रतिशत, नगर पंचायत झबरेड़ा 86.74 प्रतिशत, नगर पंचायत पिरान कलियर 83.00 प्रतिशत, नगर पंचायत ढंडेरा 74.48 प्रतिशत, नगर पंचायत पाडली ग़ुज्जर 84.60 प्रतिशत, मंगलौर में 77.70 प्रतिशत पोलिंग हुई।