उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

गुड वर्क: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को ज्वालापुर पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द!

पुलिस के अथक प्रयास से वापस परिवार से मिल ख़ुश दिखी महिला, नाराज़ हो क़र चमोली से पहुंची थी हरिद्वार...

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने मानवता का फ़र्ज़ निभाते हुए परिवार से नाराज़ हो क़र चमोली से हरिद्वार पहुंची एक महिला को उसके परिजनों से मिलवाया। परिजनों से मिल क़र महिला ख़ुश दिखी और पुलिस का धन्यवाद किया। जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि मंगलवार को महेश्वरी देवी पत्नी पुष्कर कोठियाल निवासी किरसाली, जिला चमोली मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं पारिवारिक समस्याओं के चलते भटकते हुए हरिद्वार पहुंची और थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वालापुर पुलिस को मिली। ज्वालापुर पुलिस द्वारा महिला को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली ज्वालापुर लाया गया और कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के निर्देश पर महिला उप निरीक्षक सोनल रावत एवं महिला हेड कांस्टेबल कमला चौहान द्वारा महिला से उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की गई।

इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट।

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा महिला के परिजनों की तलाश में सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए प्रचार प्रसार व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई। जिसके बाद चमोली के स्थानीय लोगों से सम्पर्क किया गया। इस दौरान पुलिस टीम को महिला के भाई का नंबर मिला। जिसपर टीम ने सम्पर्क क़र महिला की जानकारी उसके भाई को दी गई। बुधवार को ज्वालापुर पुलिस द्वारा महिला को उसके भाई व चाचा के सुपुर्द किया गया। परिजनों से मिलकर महिला ख़ुश दिखी और महिला व उसके परिजनों ने ज्वालापुर पुलिस का धन्यवाद किया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द क़र दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!