हरिद्वार वन विभाग की कलियर में अवैध पातन पर बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार। वन विभाग की टीम ने कलियर क्षेत्र में अवैध निकासी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 कुंतल आम प्रकाष्ट बरामद की है। टीम द्वारा दो वुड़ कटर भी बरामद किए है। वही, वुड्स मालिक के खिलाफ विधिवत कार्यवाही शुरू क़र दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को को मुखबिर की सुचना पर अवैध पातन की सूचना के आधार पर वन विभाग टीम द्वारा रूडकी के कलियर क्षेत्र में इमरान वुड कट्टर पर दबीश देकर छापमारी की गई। इस दौरान टीम को अवैध निकासी का लगभग 100 कुंतल आम प्रकाष्ट बरामद किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में उक्त स्थल पर लगे दो वुड कट्टर को बरामद कर रेंज अधिकारी रूड़की की सुपुर्द किए गए। प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार ने बताया कि आरोपी इमरान वूड्स के मालिक पर विधिवत कार्यवाही की जा रही हैं। कार्यवाही के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी के साथ रेंज अधिकारी रूड़की और संबंधित स्टाफ मौजूद रहे।