विश्वासघात:जिस प्रेमी के प्यार में घर छोड़ा,धर्म छोड़ा उसने ही दे दी दर्दनाक मौत!
हिन्दू प्रेमी के प्रेमजाल में फंसी मुस्लिम युवती की निकली सिर कटी लाश,रविवार को एसओजी, सर्विलांस और नानपारा थाना की संयुक्ट टीम ने नानपारा कोतवाली क्षेत्र में 21 जुलाई को मिली युवती की सिर कटी लाश कांड का खुलासा कर दिया है। युवती की पहचान रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चरदा जमोग निवासी शीबा के रूप में हुई है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने के चलते की थी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि गत 23 जुलाई की रात नानपारा के हाडां बसेहरी पुल के पास एक अज्ञात युवती का हाथ व सिर कटा शव मिला था। उक्त मामले में अज्ञात हत्यारोपियों पर 29 जुलाई को केस दर्ज कर पुलिस टीमों को लगाया गया था। एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी व सर्विलांस सहित पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल नंबरों और कई संदिग्धों को उठाकर पूछताछ करते हुए हत्यारोपियों को पकड़ लिया। बताया कि जांच पड़ताल के दौरान ननिहाल में रह रही शीबा के गायब होने का पता चला। शक होने पर उसके प्रेमी श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर खुर्द निवासी अरुन सैनी हाल पता रुपईडीहा संकल्पा व उसके दोस्त गंगापुर निवासी कुलदीप विश्वकर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उसका युवती से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका दोनों परिवारों में पता चल गया थाऔर परिजन विरोध कर रहे थे। इसी दौरान शीबा ने उस पर शादी करने का दबाव बना रखा था। इसके चलते उसे गत 21 जुलाई को साथ में भागने के लिए कपड़ों के बैग सहित बुलाया। इसके बाद तीनों लोग बाइक से हांडा बसेहरी पहुंचे और युवती को बातों मेंं उलझाते हुए उसका गला दबाकर मार दिया। फिर बोगदा व आलाकत्ल से उसका सिर व हाथ अलग कर दिया। ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। उसके शरीर से कपड़ों को उतार लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार व दो मोबाइलों को युवती के बैग में रखकर सरयू नहर में फेंक दिया। हत्या में प्रयुक्त कपड़ों को पटेल ब्रिक फील्ड सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। जिसे गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया।इस हत्याकांड के खुलासे से हर कोई हैरान नजर आया।